भिण्ड - पुलिस लाइन में सीआरपीएफ व पुलिस शहीदों को याद कर मनाया शहीद दिवस
जिसमें सर्वप्रथम भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संबोधन करते हुए कहा आज के ही दिन 21 अक्टूबर को ही लद्दाख में सीआरपीएफ के हमारे जवान शहीद हो गए थे, तभी से 21 अक्टूबर के दिन सीआरपीएफ के जवान एवं पुलिस के शहीद हुए जवानों की याद में शहीद दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
इसी क्रम में आज भिंड पुलिस लाइन में एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए तदुपरांत शहीदों के परिजन को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
अंत में पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब एक दर्जन भिंड जिले के बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों मैं पुलिस के प्रति जागरूकता के लिए आज दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और ऐसे आयोजन आगे भी चलाए जाएंगे ताकि लोगों में पुलिस के प्रति जागरूकता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं