भिण्ड - ज़मीन को छूती विद्युत तारों की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
भिण्ड - (हसरत अली) - उमरी थाना अंतर्गत ग्राम कोक सिंह के पुरा के पास अमर सिंह के पुरा के नजदीक नहर किनारे जमीन को छूते विद्युत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लुहपिटा समाज के एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्द नाक मौत हो गई जबकि दो बुजुर्ग लोग घायल हो गए जिन्हें चिकित्सालय भिजवाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्याम सिंह पुत्र परमार सिंह उम्र 32 साल निवासी भिंड,चिरैया पत्नी श्याम सिंह उम्र 27 साल, एवं अंकिता पुत्री श्याम सिंह उम्र 6 साल, कप्तान सिंह मातादीन उम्र 30 साल,केताबाई वाइफ ऑफ अमर सिंह उम्र 85 वर्ष निवासी सर्किट हाउस के पास भिंड।
यह लोग एक ही गाड़ी पर सवार होकर ग्राम बिलाव से भिंड लौट रहे थे तभी नहर के नजदीक अमरसिंहपुरा पर जमीन के करीब झूलती हुई 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आ गए जिससे एक ही परिवार के पति-पत्नी बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि इन्हीं के परिवार के कैटावाई एवं कप्तान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि गाड़ी को खींच रहे दो बैलों ने भी स्थान पर दम तोड़ दिया।
वहीँ जिन्हें हंड्रेड डायल की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।
बताया गया है कि विगत दिनों हुई बारिश के कारण यह विद्युत पोल जमींदोज हो गए थे जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विद्युत कर्मचारी अधिकारियों को शिकायत भी की लेकिन लापरवाही का खामियाज़ा एक गरीब परिवार को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा।
भिंड से हजरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं