Top News

भिण्ड - कोरोना वॉलियंटर्स का सम्मान, कोरोना काल के बाद भी निरंतर जारी


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा संचालित "मैं कोरोना वॉलियन्टर" अभियान अंतर्गत सक्रिय व समाजसेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले भिंड एवं अटेर क्षेत्र के सक्रिय वॉलियन्टर्स का सम्मान कलेक्टर चेंबर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। यहां जिलाधीश महोदय सतीश कुमार एस लगभग एक दर्जन के करीब कोरोना वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया। 

इस अवसर पर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह, अंकित धाकरे सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे जैसे समाज सेवा में पहलवान सिंह, अतुलकान्त शर्मा, अंगद सिंह यादव, कृष्णा भदौरिया, ममता शर्मा, रामजानकी कुशवाह, रेखा शुक्ला, कुमारी वर्षा राजावत, हरिओम शर्मा, जितेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, रचना भदौरिया आदि को शामिल किया गया।


भिंड से हसरत अली

कोई टिप्पणी नहीं