भिण्ड - सवर्ण समाज ने रैली निकालकर, एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सौपा ज्ञापन
भिंड - (हसरत अली )- जिले के सवर्ण समाज एवं विभिन्न संगठनों ने एक साथ मिलकर एससी एसटी एक्ट के विरोध में विशाल रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन।
एससी-एसटी एक्ट के विरोध में विशाल रैली अटेर रोड से कलेक्ट्रेट तक गाजे-बाजे,व जय भवानी जय श्री राम के नारों के साथ निकाली,जिसमें सैकड़ों की संख्या में सवर्ण समाज के युवाओ के अलावा अन्य संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए प्रदर्शन के बाद भिंड कलेक्ट्रेट में पहुंच कर ज्ञापन दिया ज्ञापन देते समय भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार एवं पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
ज्ञापन में संतोष सिंह सवर्ण नेता एवं कुलदीप सिंह करणी सेना जिला अध्यक्ष ने बताया कि गोहद क्षेत्र के परमार भाइयों पर एससी एसटी एक्ट के तहत झूठी कार्रवाई कराई गई है अतः ऐसी कार्यवाही करने से पहले जांच की जाए अन्यथा आगे और भी विशाल विरोध प्रदर्शन होंगे और जो भी सवर्ण समाज के नेता या अधिकारी है उनका हमेशा विरोध किया जाएगा, इस अवसर पर जिले से ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर से भी कई संगठनों से पदाधिकारी शामिल हुए थे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं