Top News

भिण्ड - नशे में पूरे परिवार तबाह हो जाते है-: कुशवाह


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  शासकीय उत्कृष्ट कन्या विद्यालय में गुरुवार को मद्द्य निषेध सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में बोलते हुए एडवोकेट संजीव नायक ने कहा समय आ गया है जब युवाओ को नशे के विरूद्ध एक जुट होना होगा। 

उन्होंने उपस्थित छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने घर में अपने भाई पिता व् परिवार के सदस्यों से नशे से दूर रहने का वचन लें। 

वही बोलते हुए बी आर सी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा क़ि  नशे से घर परिवार पूरी तरह बर्बाद हो जाते है नशे से हमे अपने परिवार को बचाना होगा 

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्राचार्य कोमल सिंह परिहार ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं