Top News

होशंगाबाद - एनएसयूआई एवं आई टी सेल ने सरदार पटेल और इंदिरा जी को किया याद


 

होशंगाबाद - ( शेख जावेद ) - जिला कांग्रेस आईटी सेल होशंगाबाद के तत्वाधान में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया।

इस कार्यक्रम में एनएसयूआई नगर अध्यक्ष संदीप पाठक,एनएसयूआई होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष शिवनारायण कटारे, जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष अक्षय दीक्षित,जिला आईटी सेल होशंगाबाद विधानसभा अध्यक्ष लवलेश जैन,आई टी सेल नगर सचिव रितिका दीवान ,एनएसयूआई छात्र नेता संजय नाहारिया ,एनएसयूआई छात्र नेता मोनू बरखने,राज श्रीवास्तव, रोहित यादव,करण सिंह, राजा आश्वरे, यश सराठे,आकाश उमरे,विशाल चावरिया,कुणाल कटारे,अमित कटारे,आशीष यादव,आयूष नाहारिया एवम सभी पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।

कोई टिप्पणी नहीं