भिण्ड - ग्राम चंदूपुरा में रामलीला का आयोजन 22 से, ख्यातिप्राप्त कलाकर लेंगे हिस्सा
भिण्ड - ( हसरत अली ) - प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम चंदूपुरा में बहुप्रतीक्षित भव्य राम लीला का आयोजन किया जा रहा है। इसके श्री पवनपुत्र रामलीला कला मण्डल चंदूपुरा के विशेष सदस्य सत्यवीर थापक "प्रोफेसर" ने बताया कि भगवान श्री राम में हमारी भूमि चंदूपुरा के हर रहवासी के ह्रदय में अपार प्रेम एवं श्रद्धा है, उसी श्रद्धाभाव को शिरोधार्य करते हुए श्री पवनपुत्र रामलीला कला मण्डल के माध्यम से गांव में रामलीला का आयोजन शुरू हुआ जो हर वर्ष की भांति इस बार भी दिनांक 22 नवम्बर दिन सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है, जिसमे श्री गणेश पूजन, रावण जन्म, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार,पुष्प वाटिका,23 को धनुष यज्ञ,रावण- बाणासुर सम्वाद,लक्ष्मण-परशुराम संवाद, 24 को कैकयी- मन्थरा संवाद, दशरथ कैकयी संवाद, राम वन गमन, 25 को केवट संवाद, दशरथ मरण,भरत मिलाप,26 को सूपर्णखा नासिका भंग,सीताहरण, 27 को सुग्रीव मित्रता,बाली वध,सीता की खोज, 28 को लंका दहन,विभीषण शरणागति, अंगद-रावण संवाद, 29 को लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध,30 को मेघनाथ वध,सुलोचना सती, 1 दिस. को अहिरावण वध,नारायान्तक वध तथा 2 दिस. को रावण वध, राज्याभिषेक के साथ समापन होगा।
रामलीला समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में रामलीला में शामिल होकर कलाकारों को उनकी कला के लिए सम्मान दें एवं दिव्य रामलीला के दर्शन कर धर्म लाभ लें।
कोई टिप्पणी नहीं