Top News

भिण्ड - चिकित्सालय में भर्ती मरीज का शव 9वें दिन गौरी सरोवर में तैरता मिला


भिंड - ( हसरत अली )  - बरोही थाना क्षेत्र ग्राम हर्राज़पुरा निवासी 40 वर्षीय युवक का शब् गौरी सरोवर में सुबह तैरते हुए मिला, मृतक के बदन पर चैक की टी-शर्ट और चड्ढा पहने हुए है। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि राजेश को 11 नवंबर की शाम 4:00 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से राजेश का जिला चिकित्सालय से कब बाहर निकल आया किसी को कोई पता नहीं। 

रिश्तेदारों के यहां तलाशने के बाद परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। और परिजन उसको रिस्तेदारों में तलाश कर रहे थे। इस संबंध का इश्तेहार भी शहर के कोने कोने में चस्पा कर दिया गया था। तभी शुक्रवार की 9 बजे सुबह पुलिस को सूचना मिली की गौरी में शब किसी आ तैर रहा है। 




सूचना पर पहुंचे एएसआई रामनरेश कुंबेश्वर ने बताया राजेश परिहार पुत्र रामदुलारे परिहार को 11 नवंबर की शाम 4:00 बजे जिला चिकित्सालय में बीमारी को लेकर भर्ती कराया गया था वही शाम 6:00 बजे के बाद राजेश को इमरजेंसी वार्ड से लापता होने पर परिजनों ने देहात थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और शहर के कोने कोने पर "गुमशुदा की तलाश" नामक पोस्टर भी मय फोटो के चश्मा कराया गया था। शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों से सूचना प्राप्त हुई कि 1 शव गौरी सरोवर के मैरिज गार्डन के समीप देर रहा है। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर भोले खान की मदद से शव को गौरी सरोवर से बाहर निकलवाया परिजनों को बुलाकर तस्दीक करवाई तो परिजनों ने पहचान के रूप में राजेश परिहार बताएं। पुलिस ने शव उठवा कर डेड हाउस भिजवाया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मृतक के पिता रामदुलारे मानना है कि हमारे बेटे राजेश की हत्या कर गौरी सरोवर में फेंका है। इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला गंभीरता से विवेचना में ले लिया है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं