Top News

होशंगाबाद - समाज सेवा का अनुकरणीय कार्य


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - जानकारी के अनुसार संभागीय बस स्टैंड होशंगाबाद पर दीपक रैकवार पिता बाबू लाल रैकवार विदिशा निवासी विक्षिप्त व्यक्ति पूर्ण नग्न अवस्था में घूम रहा था 

जिसे देख खुदाबख्श मेमोरियल कमेटी के अध्यक्ष एवं सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के जिला संगठन मंत्री असलम भारतीय एवं समाजसेवी उदित द्विवेदी द्वारा तुरंत कपड़े खरीद कर उसे पहनाए एवं चाय नाश्ता भोजन करवाया गया ।

 इस अनुकरणीय कार्य की उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच के जिला अध्यक्ष अरुण दीक्षित द्वारा खुदाबख्श मेमोरियल कमेटी के कार्य को सराहा और कहा की  संस्था की यही एक विशेषता है यहाँ ना जाति देखी जाती ना धर्म देखा जाता है सिर्फ समाज सेवा को ही परमो धर्म मानकर सेवा की जाती है ।

कोई टिप्पणी नहीं