भिण्ड - लोसपा के धरना व आमसभा को संबोधित किया राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने
भिण्ड - ( हसरत अली ) - लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व आम सभा। का आयोजन शहर के धनवंतरी कॉन्प्लेक्स में आयोजित किया गया। वहीँ धरना एवं आम सभा को संबोधित करते हुए लोहिया विचार के प्रख्यात समाजवादी विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा भोपाल में पांच सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेज हैं छठवां एम्स है, झांसी और दतिया में मेडिकल कॉलेज हैं जबकि दतिया से झांसी महज़ 25 किलोमीटर दूर है। भोपाल से विदिशा नजदीक होने के वावजूद भी विदिशा में मेडिकल कॉलेज है। मुरैना से ग्वालियर की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है कुछ ही समय में मुरैना से ग्वालियर पहुंचा जा सकता है। जबकि ग्वालियर से भिण्ड की दूरी 80 किलोमीटर है और भिण्ड का आखिरी कोना तो सवा सौ से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। फिर भी भिण्ड में मेडिकल कॉलेज नहीं स्थापित किया गया है, क्यो ? ये सबाल है!
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव हैं तो मोदी जी घोषणा कर रहे हैं कि यहां हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, योगी ने भी 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। देखा जाय तो उत्तर प्रदेश से भिण्ड मध्य प्रदेश का जिला बहुत इस फेयरिष्ट मे पीछे है। गौरतलब ये है यहां दूसरे जिलों की अपेक्षा मेडिकल खोलने की ज्यादा आवश्यकता है। यहाँ बता दें लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी पिछले कई महीनों से भिण्ड में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाती आ रही है । आज इसी क्रम में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। श्री रघु ने कहा है हम भिण्ड के लोगों को साथ है मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर अगर ज़रूरत पड़ी तो भिण्ड बंद भी कराएंगे परंतु भिण्ड में मेडिकल कॉलेज लेकर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार से पंचवर्षीय कोटे में मध्यप्रदेश को मेडिकल कॉलेज मिलने वाले हैं उनमें से सबसे पहले एक मेडिकल कॉलेज भिण्ड में खोला जाए। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने मंच से नारे लगाते हुए कहा कि भिण्ड के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर रहेंगे। वहीँ नारा लगाते हुए बुलंद आवाज में कहा कि लड़कर लेंगे अडके लेंगे मेडिकल कॉलेज लेकर रहेंगे।
*सरकार भी साबरमती में बने आश्रम के कमरे को न तोड़े,यह कमरा बापू के जीवन मूल्यों का प्रतीक है।*
धरना प्रदर्शन के दौरान संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार के अहमदाबाद में स्थित गांधी के साबरमती आश्रम को तोड़ कर नया आश्रम बनाने को लेकर कहा कि केंद्र सरकार अहमदाबाद में गांधी जी के साबरमती आश्रम पर बने उनके उस कमरे को न तोड़े। जिसमें गांधीजी रहते थे। उनके पास मात्र 7 चीजें थी एक चटाई, एक गधेली, एक तकिया, एक चादर, एक ओढ़नी, एक बैठने की लकड़ी की बैठक और उसकी विछौनी। इन 7 चीजों के अलावा गांधीजी के पास कुछ नहीं था। गांधी जी के इस कमरे को तोड़कर अब वहां नया आश्रम बनाया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 12 सौ करोड रुपए खर्च होंगे। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि केंद्र सरकार यदि पास की खाली जगह पर दूसरा आश्रम बनाती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है परंतु गांधी जी के स्मृति चिन्हों व कमरे को वगैर तोड़े अर्थात उसे यथावत रखें उनसे कोई छेड़छाड़ ना हो। यह कमरा बापू के जीवन मूल्यों का प्रतीक है। सारी दुनिया में गांधी जी सादगी प्रकृती संरक्षण मितव्यवता के प्रतीक है।
*अभिनेत्री कंगना ने इतिहास की किताबें नहीं पड़ेगी!*
उन्होंने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान कि आजादी हमें भीख में मिली है पर बोलते हुए कहा कि कंगना रनौत ने इतिहास की किताबें नहीं पड़ी हैं। इसलिए उन्हें इसकी समझ नहीं है। आजादी की लड़ाई में देश के कई लाख लोग जेल में गए, लाखों लोगों ने कुर्बानियां दीं, कई हजार सूली पर चढ़ाए गए, लाखों हिंदुस्तानियों ने अपना खून बहाया तब जाकर हमें आजादी मिली है।
ब्रिटिश काल की आखरी संसद के सत्र में भी इस बात को वहाँ की हुकुमत के कथन दर्ज है कि अब हिंदुस्तान में ब्रिटिश हुकूमत चलाना बहुत कठिन व मुश्किल है। श्री ठाकुर ने सभी राजनेतिक दलों, व्यापारी, मजदूर व छात्र संगठनों, सामाजिक संगठनो से सहयोग की अपील की।कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल बघेल ने की। मंच का संचालन प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी ने किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, रूपेन्द्र सिंह राणा, रहीस अंसारी विकास भदोरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, ग्वालियर से अजय सिंह यादव, पूर्व सीएमएचओ राकेश शर्मा, गणेश बघेल, हाकिम पठान, कमरुद्दीन खान, आसिफ खान, विकास कुशवाह, भानु प्रताप बघेल, सुनील यादव, रामाधार कुशवाह, रामदास सविता, संजीव कुशवाह, सूबेदार राठौर, अब्दुल सलाम आदि सेकडों लोग उपस्थित थे। श्री रघु ठाकुर जी के आवाहन पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि हम मेडिकल कॉलेज के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं