Top News

होशंगाबाद - किराना व्यापारी संघ ने एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) -  श्री किराना व्यापारी संघ नर्मदापुर के द्वारा स्थानीय पटवा लाइन, जय स्तंभ चौक ,सब्जी मंडी ,रविशंकर मार्केट में असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन शाम को उत्पात मचाने ,गाली -गलौज करने एवं धमकी देने पर पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम से ज्ञापन स्थानीय कोतवाली में एसडीओपी मंजू चौहान जी को दिया गया। 

प्रतिदिन शाम को 7:00 से रात्रि 10:00 तक डायल  100 की गतिविधि बढ़ाने, पुलिस कर्मियों के द्वारा गश्त करने को लेकर ज्ञापन दिया गया। 


ज्ञापन देने के लिए अध्यक्ष किराना व्यापारी संघ- महेंद्र चौकसे ,महासचिव -नितेश खंडेलवाल, सचिव- प्रदीप नायक, निखिल आहूजा, जितेंद्र आडवानी, जयराम नवलानी, गुरुदास खत्री, जतिन बड़ानी उपस्थित थे ।

एसडीओपी मंजू चौहान के द्वारा गश्त करने का एवं डायल 100 की गतिविधि बढ़ाने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं