भिण्ड - पीडीएस की दुकान पर भारी घालमेल, ग्रामीण उपभोक्ताओं ने की कलेक्टर से शिकायत
भिण्ड – ( हसरत अली ) - शिवराज सरकार की गरीब परिवारों से जुड़ी महती योजना का पीडीएस संचालक दुकानदार कर रहे है भ्रष्टाचार । जिससे गरीब परिवारों के नाम पर लग रहा है मध्य प्रदेश सरकार को चूना। गुरुवार दोपहर उपभोक्ताओ ने परेशान होकर जिला कलेक्टर को की लिखित शिकायत।
दरअसल मामला सरकारी उचित मूल्य की दुकान ग्राम मानपुरा का है जहां के उपभोक्ताओं ने खाद्य अधिकारी के अलावा जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस को लिखित शिकायती आवेदन में कहां है कि शिवराज सरकार के तरफ से हम गरीबो को मिलने वाला 2 महीने का राशन मात्र 1 महीने का दिया जा रहा है।
जबकि ई- मशीन पर हमसे 2 महीने का कहकर थंभ लगवाया जा रहा हैं। उपभोक्ताओं ने आगे बताया कि 80 किलोग्राम अनाज के बजह मात्र 40 किलो ही राशन दिया जा रहा है। इतना ही नही अँगूठा लगवाने के बाद हाथ से लिखी हुई परची भी हितग्राहियों को थमाई जा रही है। जबकि की मशीन के माध्यम से निकलने वाली पर्ची पर डिटेल रहता है।
वहीं उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन मिलने वाला खाद्यान्न पर्ची निकलवाई तो चौंकाने वाला रिजल्ट आया सामने, उपभोक्ताओं ने बताया कि जो थम्भ 40 किलो कहकर लगवाया जा रहा है उसमे ऑनलाइन 80 किलो वितरण बताया जा रहा है। जो सरासर भ्रष्टाचारी को इंगित करता है। लिसे लेकर आज कलेक्ट्रेट चेंबर के बाहर 1 दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने लिखित आवेदन देकर कलेक्टर से जांच की मांग की है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट।
कोई टिप्पणी नहीं