Top News

भिण्ड - विधायक ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन


भिंड - (हसरत अली ) - 24 लाख रुपये की सीसी सड़क का किया विद्यायक ने भूमिपूजन। सीवर व नल जल योजना कार्यों को जल्द निपटाने बुलाई बैठक।

विधायक संजीव सिंह ने शहर के गोविंद नगर इलाक़े में 24 लाख रुपये की लागत के सीसी रॉड का भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक संजीव उर्फ संजू का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत भी किया। तभी विधायक ने कहा कि चुनाव से पहले शहर में पैदल निकलना मुश्किल था, अब भिंड शहर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है 2022 में शहर को सड़कों की समस्याओं से निजात मिलेगा। 


शहर में चल रहे सीवर व नल जल योजना के कार्यों में सुस्ती से लोगों को परेशानी आ रही है इस पर भी ज़िक्र करते हुए उन्होंने संवधित कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक ली और सीवर व नल जल योजना के कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि शहर वासियों को परेशानी से निज़ात मिल सके।


कोई टिप्पणी नहीं