Top News

ओबेदुल्लागंज - शतरंज की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन औबेदुल्लागंज में


औबेदुल्लागंज- (सत्येंद्र पांडे):-एडवैल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन औबेदुल्लागंज में किया जा रहा है।दो दिनी प्रतियोगिता होशंगाबाद रोड़ पर जगमीत ढाबा एवं रेस्टोरेंट पर किया जाएगा। प्रतियोगिता 27 और 28 नवंबर को होने जा रही है जिसमें एक लाख रुपये तक इनामी राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही 31 पदक प्रदान किये जायेंगे। 

जिले में इस प्रकार का आयोजन पहली बार किया जा रहा है।जिसमे देशभर से प्रतिष्ठित खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।प्रतियोगिता में करीबन 150 खिलाड़ी भाग लेने के लिए आ रहे है।जिसमे कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की आने की भी संभावना है।प्रतियोगिता नए नियमों के तहत 9 चक्रों में संपन्न होगी।

उक्त प्रतियोगिता के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि, प्रतियोगिता में इंटरनेशनल मास्टर(आईएम) दिनेश शर्मा,आईएम रामनाथन, आईएम गुलशन एवं एजीएम सुमित सिक्का खैलने आ रहे है। प्रतियोगिता का आकर्षण रायसेन जिले के खिलाड़ी कुलमनप्रीत सिंह भी रहेंगे।जिनकी अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 2117 है प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर यशपाल अरोरा करेगे ।

मध्यप्रदेश की नवनियुक्त एडहाक  कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिह ,करणवीर ,अक्षत खंपरिया ,सदस्य अनिल,  यशपाल शर्मा , प्रेम सतीजा, उपस्थित रहेंगे प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त विजेता खिलाड़ियों को मेडल्स एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 21 हजार रु के अतिरिक्त 19 खिलाड़ियों 0 से 1199,1200 से 1500 रेटिंग समूह 11,13,15, साल के समूह के साथ जिले के खिलाड़ियो को कुल 31नगद पुरस्कार एवं 30 खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं