होशंगाबाद - कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष के इस्तीफे आखिर क्यों ?
होशंगाबाद - (अजय सिंह राजपूत) - पिछले कुछ समय से कांग्रेस में अंतर्कलह थमने का नाम नही ले रही हैं ।
होशंगाबाद जिला कांग्रेस आई टी सेल में 350 पदाधिकारी नियुक्त किये गए थे साथ ही rich100 के 100 कार्यकर्ता नियुक्त किये गए थे।
इस हिसाब से अगर नाराज़ जिला अध्यक्ष अक्षय दीक्षित का इस्तीफा स्वीकृत किया जाता है तो जिले में 450 कार्यकर्ता पार्टी की मीडिया से दूर हो जाएंगे जिससे जिला कांग्रेस को बड़ा नुकसान है।
लोक सभा चुनाव के समय नियुक्त हुए जिला कांग्रेस आई टी सेल अक्षय दीक्षित ने पूरे जिले में दौरे कर हर वर्ग से एक एक सक्रिय कार्यकर्ताओ को नियुक्त किया था । जिसमे 8 नगर अध्यक्ष,8 ब्लॉक अध्यक्ष 4 विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किये थे ।
साथ ही जिला कार्यकारिणी नियुक्त की थी । जिसमे सोशल मीडिया और आई टी को मिलाकर 1500 युवा कांग्रेस की बात रखते है । जिसमे सोशल मीडिया पर 20000 फॉलोवर जिले के पार्टी की रीति नीति को जिले में पहुँचाते है।
अक्षय दीक्षित ने कहा कि मेरा इस्तिफा प्रदेश अध्यक्ष जी को दे दिया है वो आकलन कर निर्णय लेंगे। यह इस्तिफा किसी की व्यक्तिगत नही है यह पार्टी की गाइड लाइन के खिलाफ चलने के तहत पूरे जिले में दिए गए है।
बता दें कि अक्षय दीक्षित के पिता अरुण दीक्षित ने भी अपने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है वह भी वर्तमान कार्यप्रणाली से नाराज़ बताये जा रहे है । हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं