Top News

भिण्ड - युवराज सिंधिया का ग्वालियर से भिंड तक हुआ भव्य स्वागत


भिण्ड - ( हसरत अली ) - भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री रमेश दुबे की बेटी के विदाई समारोह में हुए शामिल। वही श्री युवराज़ के प्रथम भिंड आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जम कर किया स्वागत किया । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर रमेश दुबे की बेटी तान्या के विवाह विदाई समारोह में एक दिवसीय प्रथम प्रवास पर ड्राइवर सन रोड स्थित निज निवास "मातृछाया" दुबे फार्म हाउस पर पधारे|


सदस्य रमेश दुबे ने बताया युवराज सिंधिया 4:15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचें वहां से काफिले के साथ शाम 5:30 पर मातृछाया निवास पहुंचें जहां विदाई समारोह में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया l उनके साथ राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के अलावा कई नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं