Top News

भिण्ड - फरियादी को न्याय दिलाने पहुची पुलिस के साथ आरोपियों ने की धक्का-मुक्की

भिण्ड - ( हसरत अली )  न्यायालय के आदेश उपरांत फरियादी के आवेदन पर भिण्ड एसपी के आदेश का पालन करवाने पहुची पुलिस फोर्स के साथ आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर दी। 

इस घटना को देखकर फरियादी ने डरे हुए लहजे में पुलिस अधीक्षक के नाम एक एडिशनल एसपी को ज्ञापन देखकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है जब पुलिस अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो हमारी कैसे कर पाएगी ।


हालांकि इस घटना को लेकर मिहोना थाना प्रभारी संजय सोनी का कहना है के संबंध में दोनों पार्टियों को बुलाकर समझा-बुझाकर मामला शांत करवा दिया है। वो दोनों का आपसी मामला है। वही इस घटना से डरे हुए पीड़ित अरविंद चौहान पुत्र गजेंद्र सिंह चौहान निवासी राधा कॉलोनी ने एडिशनल एस पी को दिए आवेदन में यहाँ तक कहा है कि जब पुलिस की ही खुद की सुरक्षित नहीं है तो हम लोगों की पुलिस सुरक्षा कैसे करेगी। 

उन्होंने लिखित दिया आवेदन में कहा है कि आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

यहां बता दे कि नीलम पत्नी गजेंद्र चौहान एवं पुत्री राजेंद्र सिंह राजावत निवासी बन्थरी का अपने परिजनों से पिछले 2 वर्षों से जमीनी बटवारे को  लेकर विवाद चल रहा है जिस के आदेश पर फरियादिया 22 अक्टोबर 21 को पुलिस को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाते हुए कृषि भूमि पर फसल कटवाने का निवेदन किया था एसपी मनोज सिंह ने आवेदन प्राप्त करते हुए संबंधित थाना प्रभारी संजय सोनी थाना प्रभारी मिहोना को आदेश किया था। जिसके आदेश के पालन में 30 अक्टूबर 21 को पुलिस ग्राम बन्थरी  पहुंची थी तभी यह विवाद उठ खड़ा हुआ।

अब देखना यह है कि इस दुस्साहस का पुलिस किस तरह कदम उठाकर आरोपियों को कटघरे में खड़ा करती है।


कथन,,,,

       पुलिस के साथ कोई झूमा झपटी नहीं हुई है। वह उनका आपसी मामला था जमीनी, मैंने दोनों पार्टियों को चाय पिलाई समझा बुझाकर घर भेज दिया है।

         ------ संजय सोनी, थाना प्रभारी मिहोना भिण्ड।


कथन,,,

         हां आज एक पुलिस के साथ ग्राम बन्थरी में हुई धक्का-मुक्की का आवेदन प्राप्त हुआ है। जिस क़ी जांच कराई जायेगी। 

            ---कमलेश कुमार खरपुशे, एडिशनल एसपी भिंड


हसरत अली की रिपोर्ट

 

कोई टिप्पणी नहीं