Top News

भिण्ड - ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मृत्यु


भिण्ड - ( हसरत अली ) - ड्यूटी पर तैनात बी एस एफ जवान की हार्ड अटैक से मौत की खबर है। मणिपुर इंफाल में तैनात थे जगमोहन सिंह यादव। ऊमरी निवासी 55 वर्षीय जगमोहन की मौत की सूचना से इलाके में ग़म का माहौल है। 

मणिपुर से ड्यूटी के दौरान मौत की ख़बर बटालियन से परिजनों को दोपहर बाद फोन पर मिली। श्री जगमोहन बीएसएफ में 1987 में टेकनपुर ग्वालियर से भर्ती हुए थे। स्वर्गीय जगमोहन अपने पीछे तीन बेटे एक बेटी छोड़ गए हैं सबसे बड़े बालक का नाम दुर्गेश, दूसरे का प्रिंस, तीसरे का नवीन, एवं बालिका भाग्यश्री चौथे नबर की है।


कोई टिप्पणी नहीं