Top News

भिण्ड - संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मृत्यु, पीहर ने लगाया हत्या का आरोप


भिंड - ( हसरत अली ) -  अटेर थाना अंतर्गत ग्राम रोहांदा मजरा बघेलन का पुरा में एक 20 वर्षीय नव विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतार कर डेड हाउस भिजवाया। वहीं मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।


एसआई थाना अटेर अतुल भदौरिया ने बताया करिश्मा पत्नी फ़ौजी राजीव बघेल निवासी ग्राम रोहोंदा (बघेलन का पूरा) थाना अटेर ने अपने घर के कमरे में अज्ञात कारणों के चलते पंखे के कुंडे में साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद शव उतरवाकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। 


मौके पर मृतका के पिता फौजी गब्बर सिंह ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए एक लिखित आवेदन पुलिस को दिया है। आवेदन में लिखित जानकारी मांगते हुए मृतक के पिता ने कहां है कि मेरी बेटी की हत्या किस कारण हुई है यह हमें पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर बताएं, तभी हम पीएम करवाएंगे। इधर पुलिस इन्वेस्टिगेशन अधिकारी अतुल का मानना है कि परिवारिक कलह के कारण करिश्मा ने आत्महत्या नहीं की होगी क्योंकि उसकी शादी को अभी 5 महीने ही हुए हैं। आर्थिक कोई परेशानी नहीं है। 

परिवार के ज्यादा सदस्य भी उसके साथ में नहीं रहते जिससे ग्रह कलेश हुआ हो। हां वर्तमान में मृतिका का पति राजीब ज़रूर ड्यूटी पर था। वहीँ पुलिस अधिकारी एसआई अतुल भदौरिया ने पुलिस इन्वेस्टिगेशन में ग्वालियर एक कोचिंग सेंटर से मौत के क्लू तलाश ने कोशिश की है कि मृतक ने किस कारण से यह कठोर कदम उठाया।

बरहाल पुलिस ने मृतक के पिता के आवेदन पर शव बेड हाउस स्थित फ्रिज में रखवा दिया है और आगे का मामला विवेचना में लेकर गंभीरता से न वेसिकेशन शुरू कर दी है।


भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं