Top News

भिण्ड - गोहद जेल में 34 टू के आरोपी की तबियत बिगड़ी, इलाज़ के दौरान मौत


भिंड - (हसरत अली ) -  मामला भिंड जिले के गोहद जेल का है जहां एक आरोपी को 2 दिन पहले 34 टू की कार्रवाई पर उमरी थाने से गिरफ्तार कर गोहद जेल भेजा गया था, वही गोहद जेल में बुधवार गुरुवार दरमियानी रात उसको खून की उल्टियाँ होने लगी,तभी गोहद से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में ग्वालियर हॉस्पीटल भिजवाया आया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। 

इन परिस्थितियों में हुई मौत की खबर हवा की तरह फैल गई है। हालांकि पुलिस इसे गंभीर स्थिति में लेने के बाद कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। 


अकहा निवासी बृजेंद्र जाटव पुत्र बहादुर सिंह जाटव है। ऊमरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने पूँछे जाने पर बताया कि 2 दिन पूर्व ही कोर्ट में मुलजिम को पेश किया था कोर्ट के माध्यम से उसे गोहद जेल भेजा गया था।



कोई टिप्पणी नहीं