भिण्ड - पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटी गयी बंदूकों के साथ 5 लुटेर किये गिरफ्तार
भिंड - ( हसरत अली ) - पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय, डीएसपी अरविंद शाह के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने मामले गंभीरता से रद्दोअमल में लेते लूटी गई रायफलों के साथ 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया।
यहाँ बता दें विगत दिनों लुटेरे हीरो होण्डा एजेंसी पर तैनात गार्ड के हाँथ से लाइसेंसी बंदूक लूट कर भाग गए , वहीँ दूसरा मामला महिला के साथ में हुई लूट का है यहाँ लुटेरों के पास में दो मोबाइल और कुछ नगदी बरामद की है।
लूट के मामले में चार आरोपी किए गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। इन पांच आरोपियों पर भिंड एसपी ने तीन 3 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
एसपी भिंड में बताया आरोपियों से एक रायफल, 8 जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, 9 हजार रुपये नक़द, एक मोबाइल , एक जैकेट एक डंण्डा 4 लाख 50 हाजर का किया जप्त।
आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो बताया हीरो होंडा एजेंसी पर तैनात गार्ड साइकिल से राइफल लेकर जा रहा था वहीं आरोपियों ने रास्ते में गार्ड से छुड़ाई राइफल व जिंदा कारतूस भी मौजूद थे। वहीं महिला के साथ में की गई लूट का माल भी बरामद किया है। भिंड पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भिंड जिले में लगातार धरपकड़ अभियान पर हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं