भिण्ड - बालकों में देश का भविष्य छुपा होता है:- कुंज बिहारी
पुरस्कार वितरण समारोह में जमुवाय वाली माता ट्रस्ट के अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि पधारे संत श्री 1008 कुंज बिहारी दास महाराज रहे, वहीं कर्यक्रम की अध्यक्षता श्री 1008 मोहन गिरी महाराज ने की।
प्रतियोगिता समारोह को संबोधित करते हुए कुंज बिहारी दास महाराज ने कहा आज का बालक कल का भविष्य होता है अर्थात बालकों के अंदर ही देश का भविष्य छुपा हुआ है। ग्रामीण अंचल में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजनों से छात्र एवं छात्राओं के स्तर में सुधार आता है। उन्होंने आगे कहा है कि विद्यालयों में शैक्षणिक परीक्षाओं के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की भी परीक्षा होनी चाहिए। इस दौरान अभिराम दास जी महाराज, बंसी दास महाराज, उत्तम सिंह राजावत, विनोद पाठक, रज्जन सिंह, शिव नरेश सिंह, संजीव सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह राजावत, नीरज सिंह आदि लोग प्रमुख् रूप से उपस्थित रहे।
वहीँ मंच संचालन वरिष्ठ साहित्यकार हरी बाबू निराला ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं