भिण्ड - दर्ज़नो निर्माण कार्यों में दोषी पाए गये बेताल सिंह निलंबित
भिण्ड - ( हसरत अली ) - तमाम शिकवे शिकायत के बाद आखिरकार सीईओ ने पंचायत सचिव को अनियमितताओं के चलते किया निलंबित। वही कार्य के लिए आहरण की गई राशि भी तत्काल संबंधित को वापस करनी होगी। मामला दरअस्ल भिंड जिले के गोहद विधानसभा अंतर्गत ग्राम बाराहेड का है जहां लगातार 6 माह से सचिव बेताल सिंह कौरव पर घोर भ्रष्टाचारी के आरोप लगाए जा रहे थे।
इस संबंध शिकायतकर्ता राम शंकर सिंह जिला पंचायत सीईओ जे के जैन को लिखित आवेदन दिया था। कि आंगनबाड़ी भवन,सामुदायिक भवन, शौचालय निर्माण, पंचायत भवन, सीमेंट कंक्रीट रॉड, श्मशान, मुक्तिधाम, हरिजन बस्ती पर रोड, नाला निर्माण, पुलिया एवं खेल मैदान आदि शामिल है।
जिसे जिला पंचायत सीईओ ने आर ई एस को जांच के लिए कहा, जांच उपरांत आर ई एस कंपनी के द्वारा पाया गया कि 13 कार्यो में घोर लापरवाही कर भ्रष्टाचारी की गई है। इतना ही नही जांच में यह भी पाया गया कि कुछ कार्य स्थल पर कराए ही नही गए हैं। वही कुछ काम अधूरे पड़े हैं।जिसमें भिंड कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ और सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं जिला पंचायत सीईओ ने आहरण की गयी राशि सचिव से राशि वसूलने की भी बात कही। पूँछे जाने पर जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने कहा अब जिले में अनियमितता करने वाले सचिव पर लगातार कार्रवाई होगीं। जो दोसी होंगे उन्हें तत्काल निलंबित किया जाएगा। सरकार की जो भी राशि किसी भी पंचायत पर शेष है उसे तत्काल शासन को वापस करें।
कोई टिप्पणी नहीं