भिण्ड - मेंहगाई के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल
इस दौरान जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई को लेकर बीजेपी पार्टी आमजन को बेचने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में ₹350 का सिलेंडर बिकने वाला आज ₹1000 में मिल रहा है ये भाजपा सरकार की तानाशाही चल रही है।
इस महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार यूं ही आंदोलन करती रहेगी। कांग्रेस पार्टी ने यह भी संकल्प लिया है कि अबकी बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो डीजल, पेट्रोल, गैस घरेलू, उपयोगी वस्तुओं की महंगाई कम की जाएगी।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हम घर घर गांव गांव जाकर बीजेपी को भगाने का काम करेंगे। वही मान सिंह ने आगे कहा भाजपा सरकार चौथे स्तंभ पर अपना दबाव बनाने का प्रयास कर रही है।ये सरसर भारत के पत्रकारों पर अन्याय और अत्याचार है।
बीजेपी सरकार केंद्र और राज्य में होने के बाद भी शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। जबकि 2014 में इसका वादा था दो करोड़ नौकरियां देंगे, महंगाई पर अंकुश लगाएंगे, लेकिन सरकार ने आमजन को भ्रांति में रखकर सत्ता हथियायी है। अब कांग्रेश चुप नहीं बैठेगी।
भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं