Top News

भिण्ड - बिजली अधिकारियों को सद्बुद्धि देने, काँगेस ने हवन कर बिजली घर पर जड़े ताले


भिंड - ( हसरत अली ) - युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैंकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोहद बिजली विभाग के अधिकारियों की सद्बुद्धि हेतु किया हवन, वादा खिलाफी को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर तालाबंदी की ।

भीड देख बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी कार्यालय छोड भागे। वहीँ युवा कांग्रेस ने स्थानीय डी.ई. यशपाल सचदेवा को हटाने की मांग बुलंद की।

यहाँ बता दे मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस  जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार देशलहरा के नेतृत्व में गोहद विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर मंडी तिराहे से रैली निकली जो बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। इतनी बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को देख बिजली विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी  कार्यालय को खुला छोड़ भाग खड़े हुए। 

जब जिम्मेदार अधिकारी बात करने को तैयार नही दिखे तो जिला अध्यक्ष डॉ. देशलहरा ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सद्बुद्धि के लिए हवन किया और 11 बजे से 3:00 बजे तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी  कार्यालय पर नहीं पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने गेट पर तालाबंदी कर दी और कह ऐसे गैर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों को तत्काल हटाने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं