भिण्ड - अब पर्यटन क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन से होगा भिंड ज़िले का विकास
भिंड - ( हसरत अली ) - मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड योजना के अंतर्गत ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में ग्रामीण पर्यटन मध्यप्रदेश की ओर से आर्किटेक्ट टीम एवं ग्रामीण पर्यटन को सहयोग देने वाली संस्था village waysसदस्यों ने गुरुवार अटेर क्षेत्र के ग्राम मुकुटपूरा में जगह चिन्हित कर नापतोल कर ले गए। जिसमें फार्म हाउस, स्टे- योजना, होम स्टे-योजना के लिए नक्शा बना शीघ्र कार्य को धरातल पर लाने की रूप रेखा तैयार की। वही ग्रामीणों को दिशा निर्देशित कर सहयोग करेंगे।
इस संबंध में आर्किटेक्ट टीम से मिस्टर अनुराग मैडम विदुषी मैडम फातिमा तथा विलेज भी संस्था से मनीषा पांडे एमडी मैडम के अलावा हिमांशु पांडे, दिनेश पांडे, ग्रामीण पर्यटन से राजेश जी ने ग्रामीण पर्यटन के लिए स्थानों का अवलोकन किया।
यहाँ बतादे भिंड डीएम सतीश कुमार एस ने प्रेरक पर्यटन तथा खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के साथ चंबल में ट्रैकिंग करके तथा ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को देखा था
इन्ही प्रयासों से स्थानीय अशोक तोमर सागर यादव उदय यादव महेश यादव उर्फ कल्लू, छोटे पुर बंसी ,गुरचरण यादव की स्थानीय ग्रामीण पर्यटन की अभिरुचि को देखते हुए ग्रामीण पर्यटन की टीम आज अटेर और मुकुट पुरा तीसरी बार पहुची है। अब जल्द ही चंबल पुल बनने तक अटेर में पर्यटन क्षेत्र भी विकसित होने की संभावाये प्रवल है। जिसमें स्थानीय लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है। वहीँ पूरे दल ने अटेर भदावर किला का सैर सपाटा किया।
भिण्ड से हसरत अली।
कोई टिप्पणी नहीं