Top News

होशंगाबाद - व्यापारी महासंघ और फल-सब्जी व्यापारियों ने कलेक्टर से मुलाकात की


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - व्यापारी महासंघ नर्मदापुरम ने बढ़ी हुई जीएसटी की दरों को वापस कम कराने बाबत प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री के नाम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है । 

ज्ञापन में कहा गया है कि जिन प्रोडक्ट पर जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत किया गया है उन्हें वापस लिया जाए । 

फल सब्जी व्यापारी भी मिले कलेक्टर से -

शहर के फल सब्जी व्यापारियों ने भी की कलेक्टर से मुलाकात और फुटकर फल सब्जी बाजार को शिफ्ट करने बाबत माननीय कलेक्टर महोदय से चर्चा की और अपने सुझाव दिए ।


एक जगह बाजार शिफ्ट ना करके अलग-अलग स्थानों पर बाजार को शिफ्ट करा जाए जिससे छोटे व्यापारियों का व्यापार निरंतर चलता रहे ।

माननीय कलेक्टर महोदय ने भी पॉजिटिव जवाब दिया फल सब्जी वालों से चर्चा करके ही बाजार शिफ्ट करा जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं