Top News

भिण्ड - पीड़ित सोनम की मदद के लिए संत समाज, नेताओं ने बढ़ाये हाँथ


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  पति की मौत के बाद समाजसेवी व नेताओं ने पीड़ित महिला की ओर बढ़ाएं मदद के हाथ, राशन के अलावा घर गृहस्थी के अन्य सामग्री व गर्म कपड़े किए भेंट। दरअसल मामला भिंड जिले के पुलावली पंचायत के पुलेह गांव का है जहां सोनम नामक महिला ने अपने पति की कैंसर के लिए सरकार से गुहार लगाई थी 45 दिन बीत जाने के बाद जब सरकार ने सोनम की कोई मदद नही पहुची और 18 तारीख को सोनम के पति मनोज कुमार का स्वर्गवास हो गया।  भिंड कलेक्टर से अपनी मदद की उम्मीद लगाए खड़ी महिला निराश हो गई वही खबर के संज्ञान में आते ही जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह को संज्ञान में आया तो उन्होंने पीड़ित महिला सोनम की मदद कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष ने महिला के घर की सामग्री मुहैया कराई, मान सिंह कुशवाहा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से चल रही खबरों को लेकर जब यह मामला हमारे सामने आया तो हमने उस महिला की मदद की। कलेक्टर एवं विधायक एवं सांसद पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि शासन की योजनाएं आखिर पीड़ित तक क्यों नहीं पहुंच पा रही हैं ।


महामंडलेश्वर मोहनानंद सरस्वती के द्वारा पीड़ित परिवार को अनाज एवं कपड़े एवं कुछ राशि भी दी गई डॉ मोहनंद जी महाराज ने पीड़ित परिवार से आश्वासन दिया और कहा सब ठीक हो जाएगा शासन की कथनी और करनी कहीं ना कहीं  कागदी घोड़े दौड़ रहे हैं सोनम की समस्या सुनकर मान सिंह कुशवाहा बड़े भावुक हुए और उन्होंने कहा कि हम सनम के लिए भिंड कलेक्टर से मिलेंगे और सोनम की मदद करवाएंगे यदि सरकार सोनम की मदद करने में असफल रहती है तो कांग्रेस पार्टी लगातार ऐसे गरीब परिवारों के साथ में खड़ी रहेगी और सरकार को आवेदन भी देगी फिर भी सरकार नहीं सुनती है तो जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे जो छोटी-छोटी समस्याएं बड़ा रूप ले लेती हैं इसको लेकर भिंड से लेकर भोपाल तक हम आवेदन के माध्यम से शिकायत करेंगे।

1 टिप्पणी:

  1. व्यक्तिगत शारीरिक रूप से विकलांग को काम की तलाश है पर वह काम करना चाहता है भिंड से आप मदद करोगे मुझे बहुत अच्छा लगेगा बहुत-बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं