Top News

होशंगाबाद - काँग्रेस नेताओं ने उपज मंडी पहुंचकर सुनी किसानों की समस्याएं


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - नगर कांग्रेस कमेटी के पास लगातार किसानों की समस्याएं आने के कारण समस्त कांग्रेस जनों ने कृषिउपज मंडी होशंगाबाद पहुँच कर किसानों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनकर उनके निराकरण कराने का आश्वासन दिया किसानों ने प्रमुख रूप से यूरिया न ही मिलने चार चार दिन से धान की ट्रॉलियां न ही तोले जाने तथा पैसे लेकर बाद में आने वालों की तुलाई किये जाने एवम किसानों के उपज लाते समय उन्हें समय और दिनाँक का टोकन न ही दिए जाने सहित अन्य अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में बताया किसानों द्वारा शिकायत किये जाने पर सुनने हेतु नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा,किसान नेता कुलदीप सिंह पटेल,कृषिउपज मंडी के पूर्व निर्वाचित सदस्य बबलू राठौर,वरिष्ठ इंका नेता शरीफ राइन, पूर्व नगर अध्यक्ष अनोखीलाल राजोरिया,धर्मेन्द्र तिवारी,लता माधव जी,टिंकू मिश्रा जी,हेनन्त चौधरी जी,अनिल त्रिवेदी उपस्थित रहे ।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि कल किसानों की समस्याओं को लेकर कल 11 बजे पीपल चौक पर उपस्थित होकर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन  दिया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं