Top News

होशंगाबाद - पुरानी सब्जी मंडी एरिये से अतिक्रमण हटाया गया


होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - विगत कुछ दिनों से प्रशासन फल एवं सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने की कवायद में लगा हुआ है । फल सब्जी बाजार हेतु शहर में कुछ स्थानों को चिन्हित भी किया गया है । चिन्हित स्थानों पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है ।

इसी तारतम्य में आज पुरानी सब्जी मंडी प्रांगण और उसके आसपास के इलाके से अतिक्रमण हटाया गया ।जहाँ अवैद्ध रूप से संचालित दुकानों को हटाया गया है । जानकारी के अनुसार एक टीनशेड की दुकान में अवैध गतिविधियों के संचालित होने की भी खबर थी उस टीनशेड को भी हटाया गया है । 

कोई टिप्पणी नहीं