रायसेन - पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर ने किया थाना गोहरगंज का औचक निरीक्षण
गोहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज थाना गोहरगंज में उस समय पुलिस स्टाफ में खलबली मच गई जब अचानक पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल तथा कलेक्टर श्री अरविंद कुमार दुबे अचानक औचक निरीक्षण करने थाना गोहरगंज पहुंच गए ।
पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकास कुमार ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाने के कार्यों का जायजा लिया तथा थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी तथा स्टाफ के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए थाना क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त गुंडा व अपराधियों तथा शराब माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए तथा बताया कि यदि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सूदखोरी संबंधी मामला संज्ञान में आता है तो सूदखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा कर कड़ी कार्रवाई की जाए आदि दिशा निर्देश दिए ।
पुलिस अधीक्षक तथा कलेक्टर ने संयुक्त रुप से गोहरगंज प्रवास के दौरान थाना गोहरगंज के अलावा चिकित्सालय गोहरगंज, तहसील परिसर गोहरगंज का औचक निरीक्षण कर वैक्सीनेशन व अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं