होशंगाबाद - भाजपा कार्यालय में हुआ स्वागत समारोह
होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - होशंगाबाद भाजपा कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के जान मोहम्मद मंसूरी और युवा मोर्चा के दीपक म्हाला का पुष्पहारों से स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा और युवा मोर्चा के अमीन राइन, शेख जावेद, मुन्ना पठान, मनीष परदेसी, शेख इमरान, फहीम खान, राजू पठान और मुनव्वर पठान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं