Top News

भिण्ड - स्वास्थ्य केंद्र के पास मिला नवजात का शव, लोगों में नाराजगी


भिंड - ( हसरत अली ) - भले ही सरकार बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम पर अरबों रुपये खर्च कर रही हो मगर समाज में अब भी ऐसे लोग है जो सरकार की इस मुहिम को पलीता लगा रहे है। नवजात बेटी को मछंड हॉस्पिटल के सामने खेत में फेंक कर यह सावित कर दिया, जहां अवारा कुत्तों ने उसे नोच खाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर ग्रामीण जनो के साथ देखा,खेत में कुछ आवारा कुत्तों और सुअर एक सीमेंट की बोरी को खींच रहे हैं। 


बोरी में बंद एक कन्या शिशु का शव था। ग्रामीणों ने बताया  कुत्ते उसके गले के पास का एक हिस्सा पूरी तरह नोंच चुके थे। मौके  पर थाना  प्रभारी मछंड ध्यानेन्द सिंह ने जाकर मृत नवजात शिशु के शव को पीएम के लिए भेज दिया है ।

बताना मुनासिब होगा यहाँ जो घटना घटित हुई है वहाँ सिविल अस्पताल भी है जहाँ क्षैत्रीय लोगों द्वारा अस्पताल में पदस्थ डाक्टर पर भी शक ज़ाहिर कर रहै है। लोगों द्वारा इस घटना पर बहुत ही गुस्से के भाव उत्पन्न कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


भिण्ड से हसरत अली की रिपोर्ट।



कोई टिप्पणी नहीं