Top News

भिण्ड - 4 लाख 50 हज़ार कीमती गांजे के साथ दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


भिण्ड - ( हसरत अली ) - मादक तस्करों पर पुलिस की एक और बड़ी सफलता। लाखों के गांजे के साथ बाइक सवारों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा, पूछताछ कर आरोपियों को भेजा जेल। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान से मिली जान करी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही करते हुए राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था।


तभी अनुविभागीय अधिकारी लहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागेश शर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को थाना क्षेत्र असबार के अन्तर्गत मुखविर से सूचना मिली दो व्यक्ति लाल रंग की बाइक पर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर लहार की जा रहे हैं सूचना पर से थाना प्रभारी असवार प्रभारी सायवर सेल रवाना हुए।


तब चौराई तिराहे पर पहुँच चेकिंग लगायी फलस्वरूप एक लाल रंग की मोटर सायकिल क० यूपी 93 व्ही 2731 पैशन प्लस पर दो व्यक्ति दबोह की जानिब से आते दिखे, जिसे फोर्स की मदद से चारो तरफ से घेराबन्दी कर पकड़ लिया, दोनो व्यक्ति बाइक पर बीच में दो प्लास्टिक की बोरी रखे थे उक्त दोनो बोरी में देखा तो उनमे गाँजा मिला गाँजा की कुल बजन 35 किलोग्राम था जिस की मशरूका के साथ बाज़ारू क़ीमत 4,50,000 आँकी गयी है। जिसके सम्बन्ध में थाना असवार ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं। 


आरोपियों से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी उक्त गाँजा लहार व आस पास के क्षेत्र में खपाने के लिये ले जा रहे थे। बताया गया हैं कि इस आरोपियों पर अन्य जिलो में भी अपराध पंजीबद्ध है। तथा अवैध मादक पदार्थों जिसके सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं