होशंगाबाद - विधायक सोहागपुर द्वारा अनुशंसित 4 कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी
होशंगाबाद/29,जनवरी,2022/ - ( शेख जावेद ) - विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा 4 कार्य के लिए 4 लाख 96 हजार 69 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बाबई अंतर्गत ग्राम पंचायत बगलौन में खेड़ापति मंदिर से आगे की ओर सार्वजनिक 43 मीटर सीसीरोड निर्माण के लिए 1 लाख 69 हजार रूपए रूपए, ग्राम पंचायत शुक्करवाड़ा के केवट मोहल्ले में सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण के लिए 1 लाख 17 हजार 490 रूपए, इसी ग्राम में बलबंत के घर के पास सार्वजनिक चबूतरे पर छत निर्माण के लिए 50 हजार 180 एवं ग्राम पंचायत बहारपुर में प्राथमिक प्रांगण स्कूल के पास देवी मंदिर के निकट सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 1 लाख 59 हजार 399 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कार्य एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं