होशंगाबाद - सामाजिक समरसता की शपथ के साथ नव वर्ष का हुआ स्वागत
होशंगाबाद - ( शेख़ जावेद ) - नव वर्ष की मंगल बेला में सामाजिक समरसता राष्ट्रीय एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक समरसता की शपथ लेते हुए नव वर्ष का स्वागत किया गया ।
जिला अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर सुरजीत सिंह विलियम मसीही असलम भारती के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दुबे, अशोक जी चंद्रशेखर दुबे, रामेश्वर पटेल ,उल्फत सिंह यादव, अजहर खान, आशीष तिवारी, भागचंद बरगले, शैलेंद्र श्रीवास्तव प्रदीप द्विवेदी, यतेंद्र दुबे, सतनारायण मैनन, सुनील मांझी महेंद्र गुर्जर, राजेश कुशवाह, रानू तिवारी, गोविंद दीक्षित, अशोक द्विवेदी, रत्नेश दुबे, उदित द्विवेदी, श्रीमती जूही दुबे श्रीमती सुशीला बर्गले, श्रीमती शालिनी की उपस्थिति में क्षेत्रवाद ना जातिवाद हमारा चिंतन राष्ट्रवाद के नारे लगाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं