भिण्ड - डिलीवरी के दौरान महिला की मौत , परिजनों का हंगामा
भिंड - ( हसरत अली ) - सोमवार सुबह ग्रामीण अंचल से आई 30 वर्षीय महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। जिस पर परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों में लापरवाही की है। हंगामे के बाद पुलिस में शिकायत के आधार पर मामला जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राधा राजावत पत्नी ऑफ सुनील राजावत निवासी भारौली खुर्द को जिला चिकित्सालय में सोमवार सुबह 6 भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि सुबह 5 बजे पेट में दर्द हुआ सास शीला और दो अन्य महिलाएं जिला चिकित्सालय लेकर पहुची जहां पर डिलीवरी रूम में ले जाया गया ।बेटी को जन्म देने के बाद रक्त रिसाव शुरू हो गया जिससे उसकी मौत हो गई।
इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लाप्रवाही का आरोप लगाया। इधर डॉक्टरों का कहना है प्रसूता को जिला चिकित्सालय में लेट ले आया गया है प्रसूता जब जिला चिकित्सालय पहुंची उसका नाल कटा हुआ था। मृतक प्रसूता का शव शबगृह में रखवा कर शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं