Top News

ओबेदुल्लागंज - मकरसंक्रांति पर नर्मदा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए जगमीत ढाबे पर लगाया लंगर


औबेदुल्लागंज - (सत्येंद्र पांडे):-मकरसंक्रांति के चलते दूरदराज से पैदल चलकर नर्मदा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं के लिए भीमबेटका के समीप होशंगाबाद मार्ग पर जगमीत होटल व ढाबे पर  ग्रुप की ओर से श्रद्धालुओं के लिए लंगर भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।

संचालक राजू भैया ने बताया कि,मन में इस उत्तम कार्य को करने के लिए 12-15 सालों से चल रहा था कि मकर संक्रांति पर जो श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं उनकी सेवा में भंडारा लंगर करवाऊं लेकिन बहुत प्रयासों के बाद भी लंगर भोजन प्रसादी नहीं करवा पाया,इस वर्ष नर्मदा जी के आशीर्वाद से यह कार्य सम्पन्न हो सका।


यहां रात्रि में आसपास के क्षेत्रीय भजन मंडलों द्वारा भजन संध्या के साथ श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम व लंगर को लगाया गया। पूरे परिवार ने मिलकर यह निर्णय लिया था और अपनी सहभागिता की।

आपको बता दे,बीते दो दिनों से औबेदुल्लागंज से होते हुए नर्मदा स्नान के लिए हजारों लोग पैदल चलकर जा रहे है।इस दौरान देवेंद्र सिंह (राजू भैया),गुरपाल सिंह,जगमीत सिंह और अन्य सदस्यों के साथ श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं