Top News

भिण्ड - जहरीली शराब का तांडव जारी, मरने वालों की संख्या बढ़ी


भिंड - ( हसरत अली ) -  ग्राम इंदुर्थी में जहरीली शराब का तांडव अब भी जारी है, 4 दिन में चौथी मौत, प्रशासन पहुंचा मौके पर कलेक्टर एसपी ने लिया जायजा, गांव स्वास्थ्य टीम पहुचाने  किया आदेश।

दरअस्ल भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र में ग्राम इंदुरखी में जहरीली शराब पीने से अब तक 4 दिनों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। आधा दर्जन लोग अभी भी घायल गंभीर घायल बताये जा रहे हैं। 

यहाँ बता दें शराब पीने से शुरुआत में दो सगे भाइयों की हालत बिगड़ी और इलाज के वक्त दोनों की मौत हो गयी, इसके बाद पप्पू जाटव की तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।


फिर तीसरी मौत हुई। तदुपरांत सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात संतोष बाथम की हुई चौथी मौत। दबी जुबान में गांव के लोग अब भी मानते हैं कि बहुत लोगों ने शराब पी थी और यह आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि इस दौरान एसपी शैलेंद्र सिंह बड़ी कार्रवाई करए हुए दो थाना प्रभारी को निलंबित और दो सब इंस्पेक्टर तीन आरक्षको को किया था लाइन अटैच। 

काश एसपी की तरह आबकारी विभाग ने भी सतर्कता दिखाई होती तो इन लोगो की जान जाने से बच जाती। फिर भी हालांकि भिंड कलेक्टर ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य को दिखते हुए स्वास्थ्य महकमे की टीम भेजकर परीक्षण कराने की बात भी कही है ।

कोई टिप्पणी नहीं