Top News

भिण्ड - डकैत बदमाश हथियारों के साथ गिरफ्तार


भिंड - ( हसरत अली ) -  छै: साल पूर्व डकैत राज नारायण की गैंग में सक्रिय सदस्य के रूप में काम करते रहे एक शांति बदमाश को पुलिस दोनाली बंदूक के साथ पावई थाना अंतर्गत ग्राम मल्लपुरा मोड़ से दबोच कर धर लिया। एस पी शैलेंद्र सिंह चौहान ने भिंड कंट्रोल रूम पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुशे के निर्देशन में नववर्ष के आगमन पर सुरक्षा के मद्देनजर अवैध हथियारों, गुंडे, बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा था। तभी अनुविभागीय अधिकारी अटेर सुरेंद्र सिंह तोमर व थाना प्रभारी पावई सुधाकर सिंह तोमर एवं सेल प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत को मुखबिर से सूचना मिली की पावइ थाना अंतर्गत कुंवारी नदी के पास मल्लपुरा मोड़ पर हथियारों की डीलिंग होने वाली है। उक्त सूचना पर थाना एवं प्रभारी साइबर सेल प्रभारी पिन प्वाइंट क्वारी नदी के पास पहुंचे तो छुप कर खड़े एक लंबे कद का व्यक्ति कपड़े में लपेटे हुए  एक बैग लिए दिखाई दिया। जो मोड़ पर किसी का इंतजार कर रहा था। 

वही पुलिस टीम में चारों ओर से घेराबंदी कर उसे दबोच लिया तथा हाथ में लिए बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 12 बोर दोनाली काले रंग की बंदूक, कवर वेट पर चार जिंदा कारतूस लगे हुए थे। थैले में 315 बोर का देसी कट्टा एवं  10 जिंदा राउंड। जिस पर से पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आर्म्स एक्ट मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।

 वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी 2016 से पूर्ब डकैत राजनारायण  की गैंग में सक्रिय सदस्य रहा है जो कि आजीवन कारावास की सजा काट कर 2016 में वापस आया था। आते ही उसने हथियारों की तस्करी का काम शुरू कर दिया है।

 आरोपी को पकड़ने में सतवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सत्येंद्र यादव, आनंद दिक्षित, राहुल यादव ,अनिल तोमर, अजय सिकरवार ,पुष्पेंद्र शर्मा, विवेक शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है


भिण्ड से हसरत अली।

कोई टिप्पणी नहीं