Top News

भिण्ड - प्रसूता ने अस्पताल गेट पर दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौके पर ही मौत


भिण्ड - ( हसरत अली ) - आधी रात परिवार के साथ डिलीवरी के लिए पहुंची प्रसूता ने नर्स की लापरवाही से अस्पताल के दरवाजे पर बच्चे को जन्म दिया। लड़ाके की ठंड व इलाज के अभाव में नवजात ने सड़क पर ही दम तोडा, मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर किया जिला चिकित्सालय में हंगामा पुलिस से की स्टाप नर्स की लिखित शिकायत, प्रबंधन ने कहा कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनूपुरा निवासी कल्लो मिर्धा देर रात डिलीवरी के लिए जिला चिकित्सालय अपने परिजनों के साथ पहुंची थी। देवर श्रीकृष्णमिर्धा ने पुलिस को बताया जिले अस्पताल में स्टाफ नर्स की लापरवाही से प्रसूता कल्लो मृदा ने अस्पताल के मुख्य गेट पर ही बच्चे को जन्म दे दिया, जिससे नवजात की कड़ाके की ठंड के कारण मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीँ गंभीर अवस्था में महिला प्रसूता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आगे परिजनों ने बताया दर्द से करहाती प्रसूता कल्लो को परिजनों द्वारा आधी रात डिलीवरी के लिए भर्ती कराने लाया गया था। निबेदन करने के बाद अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। परिजनों का आरोप है नर्स स्टाफ अल्ट्रासाउंड ना होने पर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाने का दबाव बनाते रहे। अंतागत्वा जब प्रसूता को प्राइवेट हॉस्पिटल की तरफ लेकर चले तो उसने जिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर बच्चे को जन्म दे दिया और शिशु की ठंड के कारण मौत हो गई। वही जच्चा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

 इधर परिजनों ने इस घटनाक्रम को लेकर नर्स के खिलाफ एक शिकायती आवेदन पुलिस को थमाया है उनकी मांग है कि इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की जाए।


कथन - 

रात को जो घटना हुई है उसकी परिजनों ने मुझे शिकायत की है। रात को ड्यूटी पर डॉक्टर बबीता मैडम थी मैं जांच कर रहा हूं। दोषी पाए जाने पर संबंध के खिलाफ कार्रवाई होगी।

डॉ अनिल गोयल, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय भिंड


कोई टिप्पणी नहीं