भिण्ड - भरभरा कर गिरा मकान का छज्जा, आधा दर्जन के करीब लोग घायल, दो गम्भीर
भिंड - ( हसरत अली ) - सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत गड्डा मौहल्ला में देर रात एक पुराने मकान का छज्जा यकायक भरभरा कर गिर गया। जिसमे मकान मालिक सहित आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए। मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर घायलों को निकाल जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनखण्डेश्वर रॉड पर,छोटी मस्ज़िद के पास गड्डा मोहल्ला में शुक्रवार की देर रात अचानक एक पुराने घर का झज्जा गिर गया। जिसमे छज्जे के ऊपर बैठे व नीचे बैठे बतिया रहे छोटू पुत्र जहूर खां,जीशान पुत्र मुन्ना खां,मंजूर पुत्र निब्बू खां,ईला पुत्र सम्मा खां,कल्लू पुत्र हुसैन खां,मलबे में दब गए, चीख पुकार सुन कर मोके पर पहुचे स्थानीय लोगो ने मलबे में दबे लोगो को निकालकर ज़िला चिकित्सालय भिजवाया जहां डॉक्टर उनको इलाज दे रहे हैं। वही जीशान और मुन्ना की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद किया ग्वालियर रेफर।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरने वाला मकान चांद खां पुत्र इश्तियाक खान का बताया है जो गड्डा मोहल्ला इलाके में स्थित था। बताया गया है के मकान की दूसरी मंजिल के छज्जे पर लैट्रिन बनी हुई थी जो कब काफी जर्जर अवस्था में थी। बरहाल पुलिस ने घायलों को उपचार में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भिंड से हसरत अली की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं