भिण्ड - अवैध रेत गिट्टी वाहनों पर पुलिस की बड़ी कार्यवही
भिंड - ( हसरत अली ) - आधी रात के बाद यूपी सीमा से सटे चंबल नदी के तट के करीब गिट्टी रेत से भरे अवैध वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने तमाम वाहनों को राजसात किया है जिससे खनन का अवैध कारोबार करने वाले लोगों में खलबली मच गई है।
जिले का पदभार संभालते है लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई को आगे बढ़ते हुए एसपी ने खनन अवैध कारोबारियों की नींद उड़ा दी है जारी है। एक ओर जहां देर शाम तक ऑफिस में बैठ काम निपटाने पुलिस अधीक्षक ने रविवार मध्य रात्रि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने फूफा थाना क्षेत्र में पहुच 42 रेत एवं गिट्टी से भरे ओबर लोड वाहनों पर कार्यवाही कर खड़ा कराए हैं।
एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अचानक फूप थाना क्षेत्र के बरही के पास धर्म कांटे पर पहुंचे जहां ट्रकों की लंबी कतारें लगी थी,मौके से 42 ट्रकों को जप्त किया जिसमें 28 ट्रक रेत ओर 14 ट्रक गिट्टी से भरे हुए हैं, सभी विना रायल्टी और ओवरलोड बताए जा रहे है, सभी ट्रकों को कब्जे में लेकर खनिज विभाग को सौंप दिये है जिसकी जांच पड़ताल जारी है।
कथन -
मुखविर की सूचना पर 42 बिना रॉयल्टी रेत गिट्टी से भरे ट्रक उनको पकड़ा है पकड़कर खनिज विभाग को सौंप दिया है जिससे आगे की कार्रवाई की जा रही है
शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक भिंड।
कोई टिप्पणी नहीं