Top News

भिण्ड - स्कूल से पढ़ कर लौट रही नाबालिक बच्ची को ट्रोला ने रौंदा


 

भिंड - ( हसरत अली ) -  फूफ थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर स्कूल से पढ़ कर लौट रही 10 वर्षीय बालिका को अनियंत्रित ट्रोला ने रौद डाला। घटना कारक वाहन मौके से फरार हो उससे पहले स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आस्था (10 वर्ष )पुत्री कल्लू प्रजापति शासकीय प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय कपूरपुरा स्कूल से पढ़कर लौट रही थी। तभी कपूर पूरा मोड़ पे पास सामने से आते हुए ट्रोला क्रमांक RJ11 GB 5558 ने तेज रफ्तार गति व अनियंत्रित हो कर बच्ची को कुचल दिया। घटना होते ही रोड के किनारे बैठे स्थानीय लोगों ने ट्रक को मौके से फरार हो उससे पहले ही उसे पकड़ लिया। 

तब तक सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक व ट्रक को अपनी गिरफ्त में लेकर थाने भिजवाया और शव उठवा कर पीएम हाउस भिजवा कर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर वाहन के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए। पुलिस नेआगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

घटना 2:30 बजे की बताई जा रही है। बताया गया है मृतक आस्था का पिता कल्लू मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता। उसके दो बेटे एक बेटी है। बेटी आस्था अपने भाइयों में सबसे छोटी थी कक्षा 5वी में पढ़ती थी।



कोई टिप्पणी नहीं