Top News

भिण्ड - बारिश में बही भ्रष्टाचार की पुलिया, खुली घटिया मनरेगा निर्माण की पोल

 


भिण्ड - ( हसरत अली ) -  2 वर्ष पूर्व बनी पुलिया एक हल्की सी बारिश ना झेल पाई और हो गई ध्वस्त, इससे पंचायती एरिया में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की खुली पोल, शिकायत के बाद सीईओ जिला पंचायत ने दिए सख्त कार्रवाई करने के आदेश।

 दरअसल मामला भिंड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोट का है। जहां मनरेगा योजना के तहत बनाई गई डेढ़ किलोमीटर लंबी रोड पर एक सीमेंट की पुलिया छोटी सी बारिश ने झेल सकी और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां बता दें कि डेढ किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के दौरान दो स्थानों पर पुलिया का निर्माण कराया गया था।  जिनमें सीमेंट गिट्टी की जगह बोरियों में मिट्टी भरकर पाईप के दोनों ओर डाल का दबा दीं गईं थी।

वहीं विगत दिनों हुईं 2 घंटे के बारिश ने सरपंच सचिव की कार्य गुजरी की पोल खोल कर रख दी है। हद तो तब हो गई की इस सबंध मैं कोई ग्रामीण सरपंच सचिव के ख़िलाफ़ शिकायत करने जाता हैं तो शिकायत कर्ता के साथ अभद्रता होने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं। ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि उसने अपनी पंचायत को हाईजैक कर रखा है। 

जब इस संबंध में सरपंच से बात की तो उनका कहना था कि ये तो छोटी मोटी बातें है। इतना कोई बड़ा इशू नहीं है। जब यह मामला जिला पंचायत सी ईओ जे के जैन के नज़र में आया तो उन्होंने सरपंच सचिव के खिलाफ जांच कराकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होने आगे कहा जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नही जाएगा।


कथन - 

अगर पुलिया टूट गई है तो बनवाय दें हें,ऐसे तो टूटा टाटी होत रहात हैं।

सरपंच पति, मंजू पत्नी संजू राजावत


कथन - 

शिकायत के माध्यम से जानकारी हुई है पुलिया के संबंध में वैसे ऐसा होना नहीं चाहिए अगर है तो मैं संबंध के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उससे आहरण की गई राशि वापस करवा लूंगा।

जेके जैन,सीईओ,ज़िला पंचायत भिण्ड


कोई टिप्पणी नहीं