Top News

होशंगाबाद - फ़िल्म की शूटिंग में एकत्रित भीड़ दे रही कोरोना को निमंत्रण - अक्षय दीक्षित


होशंगाबाद - ( शेख जावेद ) - होशंगाबाद में चल रही फिल्म की शूटिंग कहीं कोरोना को आमंत्रण तो नहीं दे रही । सरकार के नियम अनुसार भीड़ एकत्रित करना एवं धरना प्रदर्शन, शादी और नियमित डेली स्कूली शिक्षा पर रोक लगी हुई है ।

इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है कल इस बाबत प्रशासन की एक बड़ी बैठक भी हुई थी जिसमे विधायक के साथ कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए । 


मगर फिल्म की शूटिंग के दौरान भीड़ एकत्र की जा रही है और कोरोना गाइड लाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । 

बाहर के राज्य के लोग होशंगाबाद की गली मोहल्ले में भीड़ के साथ घूम रहे हैं- जिला कांग्रेस आईटी सेल इस फिल्म को सोशल मीडिया के माध्यम से रुकवाने की मांग जिला प्रशासन से करता है ।

अक्षय दीक्षित 

जिला अध्यक्ष

जिला कांग्रेस आईटी सेल होशंगाबाद

कोई टिप्पणी नहीं