Top News

भिण्ड - वित्तीय अधिकार छिनने से नाराज सरपंचों ने सौपा ज्ञापन


भिण्ड - ( हसरत अली ) - वित्तीय अधिकार छीने जाने से नाराज सरपंचों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रैली के रूप में एक सैंकड़ा से अधिक सरपंचों ने सोमवार दोपहर बाद शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। लिखित दिए ज्ञापन में उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह ने सरपंचों के साथ छल किया है अगर हमारे वित्तीय अधिकार वापस नहीं किए गए तो आने वाले 2023 के चुनावों में मध्यप्रदेश के 23 हज़ार सरपंच भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट करेंगे। 

दर असल मामला भिंड जिले का है जहां सरपंच संघ अध्यक्ष रामेंद्र सिंह कुशवाह के साथ ज़िले के सरपंचों ने शिवराज सिंह चौहान के नाम भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शिवराज सिंह होश में आओ नहीं तो सन 2023 के चुनाव हम शिवराज सिंह भाजपा के अगेंस्ट बोट डालेंगे, सरकार ने हम सरपंचों के साथ में छल और बेईमानी की है कि वित्तीय अधिकार दिए ओर छीन लिए।  आवेदन देने पहुचे गुस्साये सरपंचों ने कहा कि हमारा जो अधिकार है 4 तारीख को मांमां ने दे दिया था आखिर 24 घंटे में ऐसा क्या हुआ जो 5 तारीख को फिर छीन लिया।सरपंच ने मामा जी को 8 दिन का समय देकर चेताया है।

 यदि मामा जी हमारी बात को मान लेंगे तो कोई बात नहीं।नहीं तो हम 23000 सरपंच भोपाल में विधानसभा एवं निवास पर हम शिवराज सिंह चौहान का घेराव करेंगे और अपनी मांगों को मनवाकर रहेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं