भिण्ड - पीएम की दीर्घायु के लिए महिला मोर्चा ने कराया महामृत्युंजय जाप
भिण्ड - ( हसरत अली ) - देश के चहेते एवं लोगों के हृदय स्थल में बसने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु हेतु महिला मोर्चा सदस्य ने उनके स्वस्थ रहने के लिए महामृत्युंजय जाप किया ।
मध्यप्रदेश कार्यसमिति की सक्रिय सदस्य एवं महिला मोर्चा की सरोज जोशी ने बताया कि जनता के हृदय में बसने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए ग्वालियर में काली माता मंदिर ठाठीपुर में महामृत्युंजय जाप किया गया।
इस मौके पर केशकली जाटव, मिथिलेश शर्मा, पूजा गोयल, ठाकुर राजा, भैया, राजवीर सिंह, अजय बघेल, सुनील पाल, प्रदीप सिंह, मनोज माथुर, जयपाल जैन, नूतन श्रीवास्तव,अनिल सिसोदिया, रामेश्वर भदौरिया,उमेश भदौरिया,गिरिराज सिंह उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं