भिण्ड - आबकारी अधिकारियों के देखरेख में फल फूल रहा है ज़हरीली शराब का अवैध कारोबार: मानसिंह
भिण्ड - ( हसरत अली ) - विगत दिवस ग्राम इंदुरखी में मिलावटी शराब के पीने से दो सगे भाइयों की हुई मौत पर कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने आबकारी विभाग के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए खड़े किए गंभीर सवाल उनहोंने कहा जिले भर में मिलावटी एवं अवैध शराब का कारोबार आबकारी विभाग के संरक्षण में फल-फूल रहा है। इसका खामियाजा युवा पीढ़ी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। इतना ही नहीं आबकारी अधिकारी अपने दफ्तर से निकलने की भी जरूरत नहीं समझते हैं। यही कारण है कि मिलावटी शराब कारोबारी महीना दारी का सुबिधा शुल्क दफ्तर में ही पहुंच जाता हैं। आँख बंद किये बैठे आबकारी अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि इस मिलावटी अवैध शराब के कारोबार से कितने लोगों की जान गई है। ये सीधा ज़हर का काम कर रही है।
*शराब ने छीन लिया बुढ़ापे का सहारा, दो की मौत, एक कर रहा जिंदगी से जद्दोजहद*
गौरतलब है कि अवैध मिलावटी शराब के सेवन से इंदुरखी गांव के 25 वर्षीय मनीष जाटव 22 वर्षीय छोटू जाटव की शुक्रवार को मौत हो गई थी और शिव सिंह जाटव ग्वालियर हॉस्पीटल में जीवन और मौत के बीच झूल रहा है। इतना होने पर भी आबकारी कुनवा कुंभकरण की नींद में सौया हुआ है। अगर समय रहते जिला प्रशासन आबकारी विभाग पर कार्यवाही नहीं करता तो जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी एवं इंदुरखी गांव के दोनों बेटों के पिता नरेंद्र जाटव व ग्वालियर में इलाज करा रहे शिव सिंह के परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एवं इस मामले की पूरी जांच करा कर जिन लोगों के द्वारा इस अवैध शराब के कारोबार को चलाकर मौत का तांडब्व खेला जा रहा है। इस पूरे कारोबार में संलिप्त अधिकारियों पर दंडात्मक कार्यवाही को लेकर आंदोलन करेगी।
*पहले भी हो चुकी है शराब पीने से लोगों की मौतें,जिलेभर में चल रही है अवैध शराब की फैक्ट्रीयां*
जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि अवैध मिलावटी शराब के सेवन से पहले भी दर्जनों लोगों की जान जा चुकी है।इसका खामियाजा बुजुर्ग माता-पिता एवं नवविवाहिताओं को भुगतना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं भिंड शहर के अलावा गोरमी,मेहगांव,गोहद, मालनपुर,मौ, अमायन, फूप,रोन, मिहोना, लहार में बड़े पैमाने पर अवैध मिलावटी शराब का कारोबार बड़ी ही सहजता से फल फूल रहा है।
इसको लेकर आबकारी विभाग ने अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी आबकारी विभाग के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। क्योंकि ऐसे अधिकारियों की जिले में कोई जरूरत नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं