Top News

भिण्ड - मानहड़ में अवैध शराब फैक्ट्री पर गोरमी पुलिस का छापा


भिंड - ( हसरत अली ) - : मामला भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र का है जहां पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश कुमार के निर्देशन में मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के देख रेख में गोरमी थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को शराब माफियाओं के खिलाफ मुखबिर के आधार  दविश देकर अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़। जिसमे एक आरोपी को रंगे हाँथो गिरफ्तार किया हैं। 

मानहड़  में आरोपी के घर में अवैध शराब के धर दबोचा उसके कब्जे से शराब की बोतलें,क्वाटर,ओपी,सहित भारी मात्रा में शराब बनाने का जखीरा पैकिंग मशीन मिली है, बरामद मसूरूका की कीमत 5 लाख रुपए आँकी जा रही है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 की कार्रवाई कर, पूछताछ जारी है।



कोई टिप्पणी नहीं